पीएनबी घोटाले में 52 स्थानों पर छापे, कुल जब्ती 5649 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (23:22 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए लगभग 11400 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन के मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रखी और अब तक कुल मिलाकर 52 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 5649 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।


निदेशालय ने बताया कि लखनऊ और पटना सहित कई अन्य शहरों में छापेमारे की कार्रवाई की गई है। आज 35 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें 549 करोड़ रुपए के सोना, हीरे और जवाहरात जब्त किए गए हैं।

निदेशालय ने गुरुवार को इस मामले में राजधानी दिल्ली, मुंबई, सूरत और कई शहरों पर कुल मिलाकर 17 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 5100 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। इस तरह से इस मामले में अब तक 52 स्थानों पर छापेमारी कर 5649 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

इस बीच आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उसने इस घोटाले को लेकर नीरव मोदी से जुड़ी एक कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के 21 बैंक खाते सीज किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने गीतांजलि समूह के विरुद्ध नया मामला दर्ज किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख