सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि लखनऊ के फारेंसिक लैब की प्रारम्भिक जांच में इस पाउडर के शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन होने की पुष्टि हुई थी लेकिन अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। इसी बीच, खबरें आने लगीं कि पाउडर को आगरा के फारेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके पीईटीएन होने की पुष्टि नहीं हुई। प्रवक्ता का कहना था कि जब जांच के लिये आगरा भेजा ही नहीं गया तो रिपोर्ट का सवाल कहां उठता है।