निमंत्रण स्वीकार करने के लिए राष्ट्रपति के प्रति आभार जताते हुए सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रपति 1 दिन के लिए शिक्षक बनकर गर्व का अनुभव करते हैं तो यह देश के सभी शिक्षकों के लिए सम्मान की बात है। हम लोग इस साल फिर से छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए सहमति देने के लिए राष्ट्रपति के शुक्रगुजार हैं।
यह लगातार दूसरा साल है, जब मुखर्जी 'शिक्षक दिवस' के मौके पर बच्चों को शिक्षा देंगे। वर्ष 1969 में राजनीति में आने से पूर्व मुखर्जी एक कॉलेज शिक्षक और पत्रकार थे। उन्होंने गत वर्ष राष्ट्रपति भवन परिसर के भीतर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की संयुक्त क्लास ली थी।