राष्ट्रपति ने दी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को मंजूरी

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (17:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार द्वारा दोबारा लाए गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर कर दिए।

 
राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने इस आशय की पुष्टि की। प्रवक्ता के अनुसार मुखर्जी ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके परिणामस्वरूप यह फिर से प्रभावी हो गया।

लोकसभा ने बजट सत्र के पहले चरण में इस अध्यादेश को पारित कर दिया था, जबकि राज्यसभा में यह पारित नहीं हो सका था। ऐसे में सरकार ने राज्यसभा के बजट सत्र का सत्रावसान करके इस अध्यादेश को पुन: जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप यह अध्यादेश 5 अप्रैल के बाद निष्प्रभावी होने वाला था लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत 31 मार्च को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को पुन: स्वीकृति दी थी और इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें