Prayers for Premanand Maharaj in Medina: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक वृंदावन के संत प्रेमानंद के स्वास्थ्य के लिए दुआएं मांग रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा युवक प्रयागराज का सूफियान बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक सुफियान मदीना की पवित्र धरती पर खड़े होकर दोनों हाथ उठाते हैं और कहते हैं कि हे अल्लाह, संत प्रेमानंद महाराज को जल्द से जल्द स्वस्थ कर दे, ताकि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन करते रहें। युवक के हाथ में मोबाइल है और उसमें प्रेमानंद महाराज का फोटो दिखाई दे रहा है। इस बीच, खबर है कि महाराज के स्वास्थ्य में सुधार है।
अब कैसी है महाराज की सेहत : इस बीच, खबर है कि प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। पिछले कुछ समय से महाराज की पदयात्रा पूरी तरह बंद थी, लेकिन बताया जा रहा है कि अब उनकी पदयात्रा धीरे-धीरे फिर शुरू हो गई और भक्तों को उनके दर्शन भी हो रहे हैं। हालांकि उनकी यात्रा पहले की तुलना में काफी छोटी हो गई है। पहले प्रेमानंद महाराज की यात्रा 2 किलोमीटर लंबी हुआ करती थी, लेकिन अब यह 100 मीटर के दायरे में सिमटकर रह गई है।
सोमवार यानी 13 अक्टूबर को रात्रि करीब 3 बजे महाराज अपने आश्रम से बाहर आए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे। महाराज की पदयात्रा का वीडियो भी सामने आया है, इससे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। देशभर में लोग महाराज के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala