समारोह में करीब 70 देशों से 3500 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें मारिशस , मलेशिया और पनामा से मंत्रिस्तरीय शिष्टमंडल शामिल होगा जबकि संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, ओमान, मारिशस से बड़ा शिष्टमंडल हिस्सा लेगा। इस सम्मेलन के पूर्ण सत्र में पांच सत्र होंगे जिनमें विषयों में युवा, स्वास्थ्य सेवा, साफ्ट पावर, भारतीय कार्यबल, महिला शामिल होंगे। इनमें से 4 सत्रों की अध्यक्षता कैबिनेट स्तर के मंत्री करेंगे।