Draupadi Murmu on Jharkhand tour: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) झारखंड के 2 दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रांची आएंगी और एम्स देवघर (AIIMS Deoghar) तथा आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति गुरुवार को एम्स देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और 1 अगस्त को आईआईटी (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इससे पहले उन्होंने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एम्स-कल्याणी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 मई, 2014 को संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी। आईएसएम धनबाद की स्थापना 1926 में हुई थी और 6 सितंबर, 2016 को इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का दर्जा दिया गया था।(भाषा)