तकनीकी समस्या सिर्फ 20 मिनट में ठीक कर ली गई : हालांकि नैट्स का कहना है कि यह तकनीकी समस्या सिर्फ 20 मिनट में ठीक कर ली गई, लेकिन इस दौरान पैदा हुई अव्यवस्था ने पूरे दिन का संचालन प्रभावित कर दिया है। दोपहर और शाम तक देशभर से कई यात्रियों ने उड़ानों के रद्द होने या देरी की शिकायतें कीं। इस गड़बड़ी के कारण कई यात्रियों की छुट्टियां, ट्रांजिट योजनाएं और व्यावसायिक मीटिंग्स प्रभावित हुईं। एयरलाइनों और हवाई अड्डों को स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की इस विफलता ने एक बार फिर हवाई यात्रा में तकनीकी सुरक्षा और बैकअप सिस्टम की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी : बीते दिन खबर सामने आी कि ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी के चलते फ्लाइट्स का संचालन रोकना पड़ा। इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हुईं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ। यह खराबी लंदन के दक्षिण-पश्चिम के कंट्रोल सेंटर में हुई। हालांकि बाद में बताया गया कि यह समस्या कुछ देर बाद सुलझा ली गई थी।