क्या सुप्रीम कोर्ट तय कर सकता है बिल की डेडलाइन, राष्‍ट्रपति ने पूछे 14 सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 15 मई 2025 (10:57 IST)
President questions Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट द्वारा विधेयकों की डेडलाइन तय करने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सवाल किया कि क्या सुप्रीम कोर्ट बिल की डेडलाइन तय कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि यदि कोई विधेयक लंबे समय तक राज्‍यपाल के पास लंबित है, तो उसे 'मंजूरी प्राप्‍त' माना जाए।  ये ऐतिहासिक फैसला 8 अप्रैल को सुनाया गया था।
 
राष्‍ट्रपति मुर्मू ने इस फैसले को संवैधानिक मूल्‍यों और व्‍यवस्‍थाओं के विपरीत होने के साथ-साथ संवैधानिक सीमाओं का अतिक्रमण' भी बताया है। उन्होंने अब संविधान के अनुच्‍छेद 143(1) के तहत सुप्रीम कोर्ट से 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर उसकी राय मांगी है।
 
सुप्रीम कोर्ट से राष्‍ट्रपति के सवाल : 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी