कारगिल विजय दिवस: खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति कोविंद का द्रास का दौरा रद्द

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (12:49 IST)
मुख्‍य बिंदु
श्रीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को द्रास का दौरा नहीं कर सके। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

ALSO READ: पीएम ने दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि, बहादुरी को किया सलाम
 
यह 3 साल में दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए द्रास नहीं जा सके। इससे पहले कोविंद 2019 में खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा सके थे और उन्होंने इसके बजाय यहां बादामीबाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय में एक युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद 2020 में महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं किया गया था।

ALSO READ: आज कारगिल विजय दिवस : इन 10 बातों से जानिए, कारगिल युद्ध की वीरता भरी कहानी
 
अधिकारियों ने बताया कि कोविंद का विमान खराब मौसम के कारण द्रास के लिए उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने बताया कि (द्रास जाने की) पहली योजना रद्द हो जाने के बाद दूसरी योजना पर काम किया गया और राष्ट्रपति शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर कश्मीर स्थित बारामूला युद्ध स्मारक गए। कोविंद बारामूला दौरे के बाद गुलमर्ग के 'हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल' का भी संभवत: दौरा करेंगे और वहां बलों से बात करेंगे।
 
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी राष्ट्रपति के साथ थे। अधिकारियों ने बताया कि कोविंद गुलमर्ग से बादामी बाग छावनी जाएंगे, जहां से वह राजभवन जाएंगे। राष्ट्रपति राजभवन में मध्याह्न भोजन के बाद जम्मू-कश्मीर में शीर्ष स्तरीय सुरक्षा समूह एकीकृत मुख्यालय के सदस्यों के साथ संभवत: बातचीत करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि कोविंद मंगलवार को यहां एसकेआईसीसी (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) सभागार में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वह बुधवार सुबह दिल्ली रवाना होंगे। गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने कारगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे 'ऑपरेशन विजय' नाम दिया गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी