शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वे वहां के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में भाग लेंगे। उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर कोविंद यहां आ रहे हैं। वे हिमाचल विधानसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। वे मौजूदा के साथ ही पूर्व सदस्यों को भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति आज गुरुवार को शिमला पहुंचेंगे।
कुछ कर्मचारियों के राष्ट्रपति निवास में कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कोविंद के ठहरने की व्यवस्था एक निजी होटल में की गई है। राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सेना के अधीन शिमला के अनाडेल मैदान में उतरेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी समय शिमला आगमन हो सकता है। 17 सितंबर को राष्ट्रपति 11 लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम भी हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं। राष्ट्रपति के 16 से 19 सितंबर के बीच प्रस्तावित शिमला दौरे को लेकर हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है।