राष्‍ट्रपति चुनाव : अमित शाह ने उम्मीदवार चुनने के लिए बनाई समिति

सोमवार, 12 जून 2017 (18:03 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तीन सदस्‍यीय एक समिति गठित की है जो आम सहमति के राष्‍ट्रपति उम्मीदवार के लिए विपक्ष सहित राजनीतिक दलों से बातचीत करेगी।
 
इस समिति में वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली एवं एम वेंकैया नायडू शामिल होंगे। समिति 17 जुलाई को होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा सहयोगियों एवं विपक्षी दलों के साथ बातचीत करेगी।
 
भाजपा के एक बयान में कहा गया कि यह समिति राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए सभी दलों से बात करेगी और आम सहमति कायम करने का प्रयास करेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें