राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत इन पूर्व खिलाड़ियों ने दी मनु और सरबजोत को बधाई

WD Sports Desk
मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (15:45 IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के दिग्गज खिलाड़ियों ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई देते हुए उनके टीमवर्क की सराहना की।

युवा निशानेबाज भाकर ने देश के लिए एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया।भाकर और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16 . 10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, ‘‘मनु को एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए विशेष बधाई। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश अब उनकी हैट्रिक के लिए उम्मीद लगाये है। हम अपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हैं। ‘गो इंडिया गो’।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख