इन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम...
* कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों का बीमा एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा।
* पान-मसाले, सिगरेट और गुटखा खाने वालों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
* एलईडी बल्ब महंगे हो जाएंगे।
* चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान महंगे होंगे।
* महंगा पड़ेगा स्टील और एल्यूमीनियम का सामान।
* प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क लगने से बढ़ सकते हैं मोबाइल फोन के दाम।
* एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। इस वजह से टोल नाकों पर भी अब वाहन चालकों को 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
* बेल्ट, पर्स आदि लेदर का सामान सस्ता होगा।
* सस्ता होगा वाटर प्यूरीफायर लगवाना।
* डाक सुविधा भी सस्ती होगी।