*एशिया में एक देश ऐसा है जो इस सदी को एशिया की सदी नहीं बनने देना चाहता - वो ख़ून-ख़राबे और आतंकवाद के ज़रिए यहाँ अशांति ही बने रहने देना चाहता है.... एशिया में जहाँ भी आतंकवादी घटना होती है इसी देश पर ऊँगली उठती है.... ये एक देश हर तरफ केवल आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने में लगा है ..... कोझिकोड में मोदी .... #नरेन्द्रमोदी #आतंकवाद #पाकिस्तान - महत्वपूर्ण रणनीति .... अपने साथ समूचे एशिया को खड़ा करने की कोशिश.... पर पाकिस्तान का नाम लेने से हर्ज़ क्यों....? आगे देखते हैं....
* एक देश ऐसा है, जो चाहता है कि पूरा एशिया रक्तरंजित हो, पूरा एशिया आतंकवाद की चपेट में आ जाए, खूनखराब है, उसका षड्यंत्र करने में पूरी तरह लगा हुआ है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कही, लेकिन उनका इशारा पड़ोसी देश की ओर था।
* यही एक देश है जो चारों तरफ आतंकवाद को एक्सपोट करने में लगा हुआ है।
* केरल के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
* मछुआर और मजदूर हो या किसान हो कारोबारी, केन्द्र की सरकार सबके ऊपर ध्यान दे रही है। हमारी सरकार सबको मौका देने का काम कर रही है।
* भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।
* केरल में हजारों लाखों कार्यकर्ताओं ने यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिए हैं। मगर वे डटे रहे, जूझते रहे। वे
हिन्दुस्तान के लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा रहे।
* संसद के सेंट्रल हॉल में मैंने पहले में कहा था कि एनडीए की सरकार गरीबों को समर्पित होगी। ये विचार दीनदयाल जी के चिंतन से ही प्रभावित थे।
* रविवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत होगी।
* मैं जब खाड़ी के देशों में गया तो वहां मैंने केरल के लोगों से मुलाकात की।
* केरल के लोगों को हर जगह श्रद्धा से देखा जाता है। केरल के लोगों की तारीफ सुनकर गर्व का अनुभव होता है।
* 50 साल के भीतर भाजपा देश का सबसे बड़ा दल बन गया है।
* केरल के नाम में ही पवित्रता का भाव है।
* केरल भगवान का अपना देश है।