नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में आई गिरावट को बहुत ही उत्साहजनक करार देते हुए बुधवार को कहा कि महिला सशक्तीकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर केंद्र सरकार मजबूती से काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने मांडविया को टैग करते हुए लिखा कि यह एक बहुत ही उत्साहजनक ट्रेंड है। इस बदलाव को देखकर खुशी हुई।
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से साझा किए गए उस ट्वीट पर आई है जिसमें उन्होंने मंगलवार को कहा था कि एमएमआर में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज हुई है और यह देश में एक नया मील का पत्थर है।
उन्होंने कहा था कि मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में महत्वपूर्ण गिरावट आई। प्रति लाख 2014-16 में 130 से घटकर 2018-20 में 97 जीवित प्रसव हो रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण मातृ और प्रसव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य नीतियों व पहल ने एमएमआर को नीचे लाने में जबर्दस्त तरीके से सहायता की है।
प्रधानमंत्री ने मांडविया को टैग करते हुए लिखा कि यह एक बहुत ही उत्साहजनक ट्रेंड है। इस बदलाव को देखकर खुशी हुई। महिला सशक्तीकरण से संबंधित सभी पहलुओं को आगे बढ़ाने पर हमारा जोर बहुत अधिक है।(भाषा)