उन्होंने कहा कि आज कालाधन, आतंकी संगठन, जाली नोट, नशीली दवाओं का कारोबार, भ्रष्टाचार आदि का दायरा बहुत बढ़ चुका है। नोटबंदी से इन सब पर रोक लगाने की हमने कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में नवंबर एवं दिसंबर के दौरान 30 से 40 दिन में 700 से अधिक माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह पहली बार हुआ है और यह सिलसिला जारी है। यह नोटबंदी की वजह से ही संभव हो पाया है।