मोदी ने की रियो पैरालंपिक एथलीटों से मुलाकात

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (22:08 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में संपन्न रियो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से यहां गुरुवार को मुलाकात की और खेलों के इस महाकुंभ में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले सभी चारों एथलीटों को बधाई दी।
मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय एथलीटों ने रियो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है और सभी देशवासियों को गर्व करने का मौका प्रदान किया है। उनके इस नायाब प्रदर्शन के लिए उन्हें ढेर सारी बधाइयां। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए रियो में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें