* मां गंगा हमारे जीवन को नई ताकत भी दे सकती है।
क्या है इस पुल में खास : साहेबगंज में सड़क, गंगा पुल और पोर्ट का निर्माण उस क्षेत्र के विकास को गति देगा। गंगा पुल के बनने से झारखंड और बिहार का सीधा संपर्क हो जाएगा। इसके साथ ही हल्दिया से बनारस तक विकसित किए जा रहे जल मार्ग में साहेबगंज में पोर्ट का निर्माण होने से माल ढुलाई में काफी सुविधाएं होगी। पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन लागत में भी कमी आएगी।