प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे केदारनाथ, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (15:22 IST)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां श्री आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन और प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जाएंगे और वहां आदि शंकराचार्य की समाधि सहित कई प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

वर्ष 2013 में आई भीषण बाढ़ में यह समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसका निर्माण किया गया। ज्ञात हो कि 6 नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के संदर्भ में ध्यान योग गुफाएं बनाने की बात कही थी। इस निर्देश पर 3 गुफाएं तैयार हो चुकी हैं, जबकि चौथी का काम अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी