प्रधानमंत्री अपने दूसरे संबोधन में आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था के सामने पेश आई समस्याओं से निपटने के कदमों पर भी बोल सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि वे अपने संबोधन में बेमानी संपत्ति सहित किसानों, मजदूरों, गरीबों और छात्रों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। एक करोड़ छात्रों को स्कॉलरशिप देने की चर्चा भी की जा रही है।
यह भी हो सकता है कि पीएम किसानों की कर्ज माफी पर कोई घोषणा करे। जनधन खातों के जमा रकम के बारे में भी लोगों के मन में उत्सुकता बरकरार है कि आखिर उनका खाते में जमा रकम का क्या होगा। इस बारे में मोदी कोई बड़ी घोषणा करें। सस्ते घर बनाने के लिए ब्याज रहित कर्ज की बात भी कही जा रही है। गरीबों के लिए एलपीजी कनेक्शन के साथ 2 साल गैस भी फ्री देने की सुगबुगाहट है।