नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान के पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में निचली अदालत के फैसले पर हैरानी जताई है। प्रियंका ने कहा, हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।
प्रियंका ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को 'चौंकाने वाला' करार दिया। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है।