Priyanka Gandhi news in hindi : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी पर प्रियंका गांधी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में जहर घुल चुका है। नड्डा जी ने हीनतर और आक्रामक किस्म का जवाब भेजा, वरिष्ठ नेता का निरादर करने की क्या जरूरत थी?
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, कुछेक भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अनर्गल और हिंसक बयानबाज़ी के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जीवन की सुरक्षा के लिए चिंतित होकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे जी ने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों, बराबरी के संवाद और बुज़ुर्गों के सम्मान में होती तो इस पत्र का जवाब वह खुद देते। इसकी बजाय उन्होंने नड्डा जी की ओर से एक हीनतर और आक्रामक किस्म का जवाब लिखवा कर भिजवा दिया। बयासी बरस के एक वरिष्ठ जननेता का निरादर करने की आख़िर क्या ज़रूरत थी?
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परंपरा और संस्कृति, प्रश्न पूछने और संवाद करने की होती है। धर्म में भी गरिमा और शिष्टाचार जैसे मूल्यों से ऊपर कोई नहीं होता। आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है, प्रधानमंत्री जी को अपने पद की गरिमा रखते हुए, सचमुच एक अलग मिसाल रखनी चाहिए थी। अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी राजनेता के पत्र का आदरपूर्वक जवाब दे देते तो जनता की नज़र में उन्हीं की छवि और गरिमा बढ़ती।
गौरतलब है कि भाजपा प्रमुख नड्डा ने खड़गे के नाम एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि उनको राहुल गांधी की करतूतें भी याद रखनी चाहिए। नड्डा ने अपनी चिट्ठी में उन तमाम अपशब्दों का जिक्र किया है, जो कांग्रेस नेताओं की ओर से समय समय पर नरेंद्र मोदी के लिए कहे गए हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया है कि सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था।