मेरठ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव (PA) संदीप सिंह के खिलाफ अभिनेत्री एवं कांग्रेस नेता अर्चना गौतम से धमकी देने और अभद्रता करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बुधवार को बताया कि परतापुर थाने में प्रियंका गांधी वाद्रा के पीए संदीप सिंह के खिलाफ धमकी देने, अभद्रता करने के आरोपों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने गई हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी अर्चना के पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को प्रियंका गांधी से मिलनवाने के लिये छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित महाधिवेशन में बुलाया मगर मुलाकात करवाने के बजाय उनकी बेटी से बदसुलूकी की, जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। इससे बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है।