पुलवामा में ग्रेनेड हमले में एक की मौत, 6 जख्मी

श्रीनगर। कश्मीर वादी के पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गई है। केरिपुब के चार जवानों समेत 6 लोग जख्मी हो गए हैं। तीन घायलों की दशा नाजुक है। इस बीच सुरक्षा बलों ने जैशे मुहम्मद के दो आतंकियों को पकड़ा है।
कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों द्वारा यह हमला सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसकी चपेट में नागरिक भी आ गए। जानकारी के मुताबिक हमला कश्मीर के पुलवामा में मुरान चौक पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका गया। जवानों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा के मुरान चौक पर सुरक्षा बलों की पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड (हथगोला) फेंका।
 
ग्रेनेड फटने से मुहम्मद अयूब वानी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। अधिकारी के मुताबिक, ‘अर्धसैनिक बल के गंभीर रूप से घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ की 182वीं बटालियन के कांस्टेबल दलजीत किरन के रूप में हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
 
घटना के तुरंत बाद जख्मियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक नागरिक मोहम्मद अयूब की मौत हो गई जबकि जवानों को श्रीनगर में आर्मी के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए व्यापक खोजबीन अभियान चलाया गया है। हालांकि इस हमले की अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
 
यह पिछले आठ दिनों में दूसरा बड़ा हमला है। पिछले हफ्ते शोपियां में सुरक्षाबलों के एल दल पर हुए ऐसे ही हमले में हफ्ते सेना के तीन जवान शहीद जबकि 4 जख्मी हो गए थे। पिछले चार हफ्तों के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बालों के बीच यह चौथी बड़ी मुठभेड़ है।
 
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चड़े हैं। इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को इनके पास से मैगजीन समेत दो पिस्टल व कुछ ओर असलहा भी मिला है।
 
दरअसल बारामुल्ला विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। इनसे कड़ी पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर्स के तौर पर काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि आखिर इनके अन्य साथी कौन और कहा हैं, साथ ही किस तरह की वारदात को अंजाम देने की ये फिराक में थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें