Punjab Congress Crisis : कैप्टन बोले- CM के रूप में मंजूर नहीं सिद्धू, पार्टी के लिए है बड़ी मुसीबत

Webdunia
शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (17:52 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में दो खेमों की कलह में कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि कुछ महीनों के भीतर तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया। 
ALSO READ: 1965 की जंग में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले कैप्टन अमरिंदर आखिर नवजोत सिद्धू से खा गए शिकस्त
अपनी भावी रणनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेरे पास सभी रास्ते खुले हैं। इसके बाद कैप्टन ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि मैं सिद्धू को मुख्‍यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा। 
ALSO READ: अमरिंदर सिंह ने क्यों दिया पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा? जानिए inside story
उन्होंने कहा कि सिद्धू तो एक मंत्रालय भी नहीं चला पाए। सिद्धू पार्टी के लिए मुसीबत हैं। इसके बाद पद छोड़ने का फैसला किया। हालांकि इस्तीफे के बाद उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि पार्टी जिसको चाहे मुख्‍यमंत्री बनाए, लेकिन वे उसे स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख