एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे एफआईआर दर्ज नामों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने और अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है आने वाले दिनों में एसीबी, सत्येंद्र जैन को भी नोटिस भेज सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का का नाम इस एफआईआर लिस्ट में नहीं है।
पिछले दिनों इस कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी का नाम भी शामिल था। ये एफआईआर रोड्स ऐंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (RACO) के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2015-16 में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइन के ठेके देने में गड़बडि़यां की गई थीं। आरोप है कि 10 करोड़ के फर्जी बिल बनाए गए और फर्जी कंपनियों को पेमेंट किया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा ने जब केजरीवाल पर रिश्तखोरी का आरोप लगाया था, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था। हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कपिल मिश्रा द्वारा बंसल का नाम घसीटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया था। (भाषा)