अमेरिकी कवि और गायक बॉब डिलन के बहाने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के नोबेल की भी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में इसको लेकर लोग अपने विचार रख रहे हैं। लोग ट्विटर पर इस बात का खंडन कर रहे हैं कि बॉब पहले गायक और कवि हैं, जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला है। इस संदर्भ में वे टैगोर का उदाहरण सामने रख रहे हैं, जिन्हें उनकी मशहूर रचना 'गीतांजलि' के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था।
भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और बांग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' टैगोर की ही रचनाएं हैं। हालांकि डिलन की तुलना टैगोर से करना उचित नहीं होगा क्योंकि साहित्य के क्षेत्र में टैगोर का योगदान डिलन की तुलना में बड़ा है, लेकिन जो भी इस बहाने आज लोग टैगोर को याद कर रहे हैं।