बेंगलुरु। इसराइल की रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) भारतीय नौसेना के लिए संयुक्त रूप से टोरपीडो भेदी रक्षा प्रणाली विकसित करेंगे, जिसका नाम 'शेड' होगा।
राफेल ने एक बयान में कहा कि 'शेड' दुनिया की पहली प्रणाली होगी, जिसमें लक्ष्य को भेदने की मिश्रित तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे आधुनिक टोरपीडो के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी रक्षा व्यवस्था बनेगी। बयान में कहा गया कि शेड, केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत के तहत राफेल की प्रतिबद्धता का हिस्सा होगा।(भाषा)