रघुराम राजन के बाद कौन होगा आरबीआई गवर्नर...

रविवार, 19 जून 2016 (13:31 IST)
मुंबई। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल नहीं लेने संबंधी ऐलान के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अब रिजर्व बैंक की कमान कौन संभालेगा?
 
सूत्रों के मुताबिक आरबीआई गवर्नर की दौड़ में कई बड़े नाम शामिल है। इनमें अरुंधति भट्टाचार्य, उर्जित पटेल, अरविंद सुब्रमण्यम, विजय केलकर, राकेश मोहन, अशोक लाहिड़ी, सुबीर गोकर्ण और अशोक चावला प्रमुख हैं।
 
सूत्रों की मानें तो दौड़ में सबसे आगे अरविंद सुब्रमण्यम चल रहे हैं। हालांकि उर्जित पटेल और अरुंधति राय में से किसी एक को भी यह जिम्मेदारी दी गई है।
 
गवर्नर के चयन के लिए सरकार ने पीके सिन्हा की अध्यक्षता में सर्च कमेटी बनाई गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कमेटी गवर्नर का चयन करेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री वित्तमंत्री से चर्चा कर आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति कर देते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें