अब मोबाइल ऐप से कर सकेंगे रैगिंग की शिकायत

सोमवार, 29 मई 2017 (18:23 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया, जिससे छात्र रैंगिंग की शिकायत सीधे कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन से कर सकते हैं। यह एंटी रैगिंग मोबाइल ऐप विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बनाया है। 
      
मोबाइल ऐप लांच करते हुए मानव संसाधान विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहले छात्रों को वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करानी होती थी, लेकिन अब वे सीधे एंड्राइड फोन से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि एंटी रैगिंग कानून बनने से शिकायतों का निपटान समय से होने लगा है और इससे अब कम शिकायतें दर्ज होने लगी हैं, लेकिन अभी भी इस समस्या को पूरी तरह दूर करना बाकी है। उन्होंने कहा कि रैंगिंग में दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें