- गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी
- संगम की प्रगति से सरस्वती निकलेगी।
- इतिहास स्थिर नहीं, बदलता रहता है। मौजूदा हालात में गठबंधन सही।
- भाजपा को बंटवारा नहीं करने देंगे।
- एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि अमेठी-रायबरेली पर आंतरिक चर्चा हो रही है।