नई दिल्ली। बिल्कीस बानो मामले की पृष्ठभूमि में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे और इरादे में अंतर साफ है तथा उन्होंने महिलाओं के साथ सिर्फ छल किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लाल किले से महिला सम्मान की बात, लेकिन असलियत में 'बलात्कारियों' का साथ। प्रधानमंत्री के वादे और इरादे में अंतर साफ है, प्रधानमंत्री ने महिलाओं के साथ सिर्फ छल किया है।'
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि देश इंतजार कर रहा है मोदी जी, कुछ इस मुद्दे पर भी अपने मन की बात बताइए।
देश इंतज़ार कर रहा है मोदी जी, कुछ इस मुद्दे पर भी अपने मन की बात बताइए https://t.co/WN0uFPfnVr