राहुल गांधी ने मोबाइल देखकर लिखा शोक संदेश

शुक्रवार, 1 मई 2015 (19:45 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल में विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए आज यहां नेपाल दूतावास गए। राहुल ने आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर किए और साथ ही शोक संदेश भी लिखा। 
चूंकि राहुल ने पहले से ही यह शोक संदेश अपने टाइप कर रखा था, लिहाजा उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में संदेश लिखते वक्त अपने मोबाइल को सामने रखा। मोबाइल पर पहले से लिखे संदेश को हूबहू उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में लिखा। 
 
आगंतुक पुस्तिका में शोक संदेश लिखने के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेपाल के दूतावास के अधिकारियों से बातचीत की।  नेपाल में पिछले सप्ताह आए भयानक भूकंप में छह हजार से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं और कम से कम 11 हजार लोग घायल हुए हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें