उलटा पड़ा राहुल का दांव, बुरे फंसे... (वीडियो)

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (17:52 IST)
बेंगलुरु। राहुल गांधी इन दिनों स्कूल, कॉलेजों, किसानों की रैलियों में मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बेंगलुरु के माउंट कैरमेल कॉलेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे राहुल गांधी जब मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे, तभी यह दांव उलटा पड़ गया और राहुल छात्रों के निशाने पर आ गए। राहुल के साथ इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। 
राहुल ने मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया और रोजगार पर सवाल छात्रों से पूछे। राहुल ने छात्रों से पूछा कि क्या स्वच्छता अभियान सफल रहा...? क्या मेक इन इंडिया देश में सफल रहा ? और क्या लोगों को रोजगार मिल रहा है? इस पर छात्रों ने शोर करते हुए राहुल के सवाल का उल्टा जवाब दिया। कुछ लोगों ने कहा कि ये योजनाएं काम कर रही हैं जबकि कुछ ऐसे भी थे जो इसे सही नहीं मान रहे थे। इस कारण राहुल को फजीहत झेलनी पड़ी। (एजेंसियां)
 



(Video: YouTube)

वेबदुनिया पर पढ़ें