जीएसटी पर राहुल गांधी ने दिया यह बयान...

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (23:54 IST)
बेंगलुरु। संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में मजबूती से भरोसा करती है लेकिन सरकार को दर को सीमित करने सहित कुछ खास मुद्दों पर विपक्ष से बात करनी चाहिए।
राहुल ने विवादित जीएसटी विधेयक पर पार्टी का रुख साफ किया। हालांकि उन्होंने मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर हमला बोलते हुए इसे सूट-बूट की सरकार से भी ज्यादा खराब करार दिया। राजग सरकार शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक जैसे सुधार वाले प्रमु़ख विधेयकों को पारित कराने के प्रयास में है।
 
एक महिला कालेज में यहां छात्राओं से कई मुद्दों से जुड़े सवालों पर बात करते हुए राहुल ने बढ़ती असहिष्णुता का जिक्र किया और कहा कि एक भारतीय के रूप में यह उन्हें परेशान करता है। उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो देश की सबसे बड़ी मजबूती है।
 
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि उनका (मोदी) मानना है कि देश प्रधानमंत्री कार्यालय से चल सकता है और वह अकेले ही देश में सुधार ला सकते हैं। यह संवाद देश के परिसरों में छात्रों से बात के राहुल के अभियान की श्रृंखला की यह पहली कड़ी थी।
 
मोदी के काम करने के तरीके पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र में फैसला करने की शक्ति वाले बहुत कम लोग हैं और एक व्यक्ति हर फैसला करता है। उन्होंने कहा, ..एक व्यक्ति के पास सभी जवाब नहीं हो सकते..। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें