राहुल ने ट्वीट कर कहा कि नरेन्द्र मोदीजी के नारों, काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।
पुडुचेरी के पीडब्ल्यूडी मंत्री ए. नमशिवायम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले की निंदा की और इसे शर्मनाक तथा अक्षम्य कृत्य करार दिया। नमशिवायम ने कहा कि भाजपा समर्थक सांप्रदायिक आवेग में आकर और अपनी पार्टी की अदूरदर्शी नीतियों पर चलते हुए उन्होंने उस वाहन पर हमला किया जिसमें राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए गुजरात पहुंचे थे।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी ट्वीट कर कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस की चालबाजी को अच्छी तरह समझते हैं। उनकी जनविरोधी और गुजरात विरोधी सोच कोई छिपी हुई बात नहीं है। राहुल गांधी की कार्यशैली पार्टी में कमाल कर रही है। उनके रास्ते पर चलकर उनके एमएलए भी छुट्टी के मोड में हैं। राहुल गांधी गुजरात आए हैं, लेकिन गुजरात के लोग पूछ रहे हैं कि इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके विधायक कहां हैं?