राव ने ट्वीट कर कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में!
रंजीत कुमार सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मोदी-योगी पर विश्वास नहीं हो तो सन् 1992 की तरह आ जाओ रंग में, बाबरी विध्वंस की तरह श्रीराम मंदिर को अंजाम दो। वहीं ईशांत कठुरियां ने इस ट्वीट के जवाब में कहा कि आपको ये बात शोभा नहीं देती और आप बीमार है आपको इलाज की ज़रूरत है।