राहुल ने ट्वीट करते हुए एक पहेली के माध्यम से भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'मैं सत्ता की पंक्ति में सबसे अग्रणी स्थान पर खड़े ताकतवर व्यक्ति के सामने नत मस्तक हूं। मेरे लिए एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का इस्तेमाल करता हूं और जो सबसे कमजोर हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता हूं तथा उन्हें कुचल देता हूं। मैं अपने लिए लोगों की उपयोगिता के आधार पर उनके इस्तेमाल को तवज्जो देता हूं। मैं कौन हूं?'