राहुल गांधी ने कहा, सरकार के दबाव में नहीं झुकें आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल

मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (16:36 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के 9.59 लाख करोड़ रुपए के रिजर्व कोष में से 3.6 लाख करोड़ रुपए स्थानांतरित करने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को सरकार के दबाव के सामने नहीं झुकना चाहिए।


गांधी ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 36 खरब करोड़ रुपए। अपनी विलक्षण आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था को तहस नहस करने वाले प्रधानमंत्री को आरबीआई की जमा राशि की जरुरत है। देश को बचाने के लिए तनकर खड़े  हो जाओ श्रीमान पटेल।

खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने आरबीआई रिजर्व कोष से 3.6 लाख करोड़ को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया है। यह आरबीआई के 9.59 लाख करोड़ रुपए के रिजर्व कोष का एक तिहाई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी