Pulwama attack की पहली बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे 3 सवाल, पुलवामा हमले से किसे फायदा हुआ...

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (10:21 IST)
नई दिल्ली पुलवामा हमले की पहली बरसी पर जहां देशवासी शोक में डूबे हैं और सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं वहीं नेता इस अवसर पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राहुल ने आज सुबह ट्वीट कर 3 सवाल पूछे इसका भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने करारा जवाब दिया।  
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल किए हैं। राहुल ने कहा है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ। उन्होंने पूछा है, 'इस हमले की जांच में क्या सामने आया?, बीजेपी की सरकार के वक्त में यह हमला हुआ था, सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया है?'
 
इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, 'शर्म करो राहुल गांधी। पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे। इतनी घटिया राजनीति मत करो, शर्म करो।'
 
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी