मध्यप्रदेश में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खासा जोर लगा रहे हैं। वे मंदिर, गुरुद्वारे तक जा-जाकर मत्था टेक रहे हैं। मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे।
राहुल बजे जब ग्वालियर में गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में माथा टेकने पहुंचे तो इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने मिला। एक अखबार के मुताबिक राहुल जब गुरुद्वारा गए तो वहां गुल्लक (दानपेटी) में पैसे डालने के लिए जेब से 500 का नोट निकाला, लेकिन फिर से उसे फिर अपनी जेब में रख लिया।