लिखकर देता हूं 2024 में नहीं आएगी मोदी सरकार, Satyapal Malik ने Rahul Gandhi को दिया इंटरव्यू

Webdunia
बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (17:42 IST)
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि अब मोदी सरकार नहीं आएगी। मलिक ने राहुल गांधी से पुलवामा हमले, किसान आंदोलन, न्यूनतम समर्थन मूल्य, जातिगत जनगणना और मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर बातचीत की है।
 
करीब आधे घंटे की इस बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी।

पुलवामा हमले पर बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब वे शहीदों के परिजनों से मिलने गए तो एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर एयरपोर्ट पर एक कमरे में लॉक कर दिया गया।

हालांकि उन्होंने इसका कारण भी बताया है। इस बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा 2024 के चुनाव में बीजेपी की सरकार वापस नहीं आएगी।
 
बातचीत बढ़ा देगा  ED-CBI की भाग दौड़ : राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक के साथ की गई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा। उन्होंने पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर सत्यपाल मलिक के साथ चर्चा की है।
 
सत्यपाल मलिक ने फिर से हमले की जांच की मांग की है। मलिक ने आरोप लगाया है कि हमले को रोका जा सकता था, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण यह हुआ। 
 
मलिक ने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ ने सरकार से अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
<

क्या ये संवाद ED-CBI की भाग दौड़ बढ़ा देगा?

पुलवामा, किसान आंदोलन और अग्निवीर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल, पूर्व सांसद और किसान नेता, सत्यपाल मलिक जी के साथ दिलचस्प चर्चा!

पूरा वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर देखिए। pic.twitter.com/tIGkXDRjzD

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2023 >>
उन्होंने सीआरपीएफ का काफिला जाते समय रास्ते की उचित तरीके से सुरक्षा जांच न कराने का भी आरोप सरकार पर लगाया है।
 
कमरे में कर दिया था लॉक : राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब वे शहीदों के परिजनों से मिलने गए तो एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर एयरपोर्ट पर एक कमरे में लॉक कर दिया गया। बाद में कहा गया कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया।

जम्मू-कश्मीर पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरी राय है कि वहां के लोगों को जबरदस्ती या फोर्स से ठीक नहीं कर सकते। वहां के लोगों को जीतकर आप कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उन लोगों को विश्वास में लिया था।

कुछ नहीं कर सकती सेना : मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना से कुछ नहीं कर सकते, लेकिन वहां के लोगों का भरोसा जीतकर कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को तुरंत राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उनको आर्टिकल 370 हटने से ज्यादा राज्य का दर्जा खत्म करना बुरा लगा। राहुल गांधी ने कहा कि मैं तो जम्मू गया तो वहां के लोग भी खुश नहीं हैं।  

उदार हिन्दुत्व की विचार धारा : कांग्रेस नेता के इस सवाल पर कि क्या देश आज दो विचारधाराओं – आरएसएस और गांधीवादी – में बंटा हुआ है, मलिक ने कहा कि भारत तभी बचेगा जब देश उदार हिंदुत्व की विचारधारा के साथ आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बात गांधीजी ने भी कही थी। इस देश को गांधीजी से बेहतर कोई नहीं समझ सका।’’
 
मलिक का कहना था, ‘‘उदार हिंदू मत के बिना देश बचेगा नहीं बल्कि बिखर जाएगा। सभी को एकता के साथ शांति से रहना होगा।’ Edited by:  Sudhir Sharma