राहुल गांधी बोले, कांग्रेस के हाथ का मतलब 'डरो मत'

बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:05 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भाजपा और मोदी देश को डरा रहे हैं। वे देश के लोगों को मूर्ख समझते हैं। नोटबंदी से उन्होंने देश को डरा दिया है। 
राहुल ने कहा कि कांग्रेस के हाथ का मतलब है डरो मत, हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बुद्ध, महावीर, शिव, गुरुनानक, हजरत अली के फोटो देखे हैं, उनमें कांग्रेस का निशान है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा कहती है कि डरो मत, जबकि भाजपा और नरेन्द्र मोदी कहते हैं डरो और डराओ। आतंकवाद से डरो, प्रेस वालों को डराओ, नोटबंदी से डरो। दो तीन महीने से इन लोगों ने पूरे हिन्दुस्तान में डर फैसला दिया है। हम लोगों को डर से बचाते हैं। 
 
राहुल ने कहा कि यूपीए शासनकाल में हमने मजदूरों से कहा डरो मत, हम मनरेगा के माध्यम से 100 दिन का रोजगार आपको देते हैं। मोदी ने उनका भी पैसा छीन लिया। हमने किसानों से कहा डरो मत, आपकी जमीन, आपकी ही रहेगा, जबकि मोदीजी ने हिन्दुस्तान के किसान से कहा डरो। मेरा नाम नरेन्द्र मोदी है मैं तुमसे तुम्हारी जमीन छीन सकता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि हम लोगों को डर से बचाते हैं। इस विचारधारा के लोग हजारों साल से डराने का काम कर हैं मगर देश की जनता को किसी से डरने की जरूरत नहीं। इस देश के लोग जागरूक हैं, होशियार हैं। इन्हें किसी चीज की कमी नहीं है। डरने की जरूरत नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें