भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोमवार को भोपाल में राहुल गांधी के मेगा शो के साथ चुनावी शंखनाद करने जा रही है। राहुल गांधी भोपाल में सोमवार को पहली बार एक बड़ा और लंबा रोड शो करने जा रहे हैं। इसके साथ ही रोड शो के बाद राहुल कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पढ़िए राहुल गांधी के मेगा शो का पल-पल का अपडेट-
- राहुल गांधी ने रोड शो के दौरन मशूहर राजू टी स्टाल पर उतरकर चाय पी और भजिए खाए।