गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रामकथा मैदान में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि जीएसटी को जिस तरीके से लागू किया गया है, उससे वह गब्बर सिंह टैक्स बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे पूरे देश में एक कर की संकल्पना के तहत लाई थी। इसे 18 प्रतिशत की सीमा में सरल रखना चाहती थी। मोदी सरकार की जीएसटी से तो देश को नुकसान हो रहा है।
जय माताजी, जय सरदार और जय भीम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने पहले ही नोटबंदी की कुल्हाड़ी चलाकर अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और दूसरी कुल्हाड़ी जीएसटी की चला दी। हमने उनसे इसे सरल रखने और धीरे-धीरे लागू करने का आग्रह किया था।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में पिछले 22 साल से जनता की सरकार नहीं बल्कि पांच-दस उद्योगपतियों की सरकार चली है। इसीलिए वर्तमान में पूरा गुजरात सड़कों पर उतर आया है। हार्दिक और जिग्नेश जैसे राज्य के करोड़ों युवा हर समाज में हैं, जो शांत नहीं रह सकते क्योंकि मोदी ने इन्हें बहुत परेशान किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी गुजरात दौरों पर लंबे भाषण तो देते हैं, लेकिन 50 हजार से 16 हजार गुना यानी 80 करोड़ तक कमाई बढ़ाने वाली अमित शाह के बेटे की कंपनी के बारे में कुछ नहीं बोलते। खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस नेता ने कहा कि हिन्दुस्तान का पूरा बजट लगा दो, दुनिया का पूरा पैसा लगा दो, लेकिन गुजरात की आवाज को दबा नहीं पाओगे, खरीद नहीं पाओगे।