राहुल ने कसा तंज, मोदीजी यह 'ईंधन चुनौती' का सही जवाब नहीं...

Webdunia
बुधवार, 30 मई 2018 (16:48 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के दाम एक पैसा कम करने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यह दाम घटाने की उनकी चुनौती का जवाब नहीं है।


गांधी ने ट्वीट किया, प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपने पेट्रोल तथा डीजल के दाम आज एक-एक पैसा घटाया। महज एक पैसा। आपने यदि यह मजाक किया है तो यह बचकाना और बेतुका है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष किया कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक पैसे की कमी करना उनकी दामों में कमी करने की पिछले सप्ताह दी गई चुनौती का 'उचित जवाब' नहीं है।

गांधी ने 24 अप्रैल को मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करें अन्यथा कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी और कीमतें घटाने को आपको मजबूर कर देगी।

तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 60 और 56 पैसे प्रति लीटर कम करने की घोषणा की लेकिन कुछ ही देर बाद कहा कि कीमतों में यह कमी वेबसाइट पर तकनीकी खराबी की वजह से दिखाई दी है वास्तव में पेट्रोल और डीजल के दाम एक-एक पैसा घटाए गए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख