नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बांटने की है। गांधी ने यह बात पार्टी के दलितों के विरुद्ध अत्याचारों के खिलाफ और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए यहां राजघाट पर महात्मा गांधी समाधि के पास पार्टी द्वारा आयोजित उपवास में शामिल होने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि यह उपवास भाजपा की उस विचारधारा के खिलाफ है जो दलितों, किसानों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने में विश्वास करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी दलित विरोधी हैं और यह पूरा देश जानता है। मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई दया नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के एक नेता ने विपक्ष के लोगों को जानवर कहा है। मोदी सरकार हिंसा और घृणा फैला रही है। यह उपवास लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की सुरक्षा करती है। गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों को कुचलने की राजनीति करती है और देश को बांटती है।
कांग्रेस के अनशन से टाइटलर और सज्जन लौटाए गए : दिल्ली के 1984 के सिख दंगों के आरोपी नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को अनशन स्थल से वापस भेज दिया गया। गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता अनशन पर बैठे। यह अनशन कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने दलितों पर कथित अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ किया है। सिख दंगों के आरोपी दोनों पूर्व सांसदों के उपवास स्थल पर पहुंचने से पार्टी नेताओं के समक्ष असहज स्थिति उत्पन्न हो गई और माहौल को भांपते हुए दोनों को वापस भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार दोनों पूर्व सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष माकन से मुलाकात के बाद वापस भेज दिया गया। (वार्ता)