नोटबंदी, जीएसटी के चलते कारोबार करना आसान नहीं : राहुल गांधी

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (23:16 IST)
जम्बुसर (गुजरात)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व बैंक की रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण कारोबार करना आसान नहीं रह गया है। विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत 'कारोबार सुगमता' रैकिंग में 30 पायदान ऊपर पहुंच गया है।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, समूचा देश चीख-चीखकर यही कहेगा कि भारत में कारोबार करना आसान नहीं रह गया है। अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में भरूच जिले के जम्बुसर शहर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने एक जनसभा में कहा, कल जेटलीजी ने कहा था कि कुछ विदेशी संगठनों ने यह प्रमाणित किया है कि भारत कारोबार सुगमता में काफी सुधार कर रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि जेटली बैठते तो अपने दफ्तर में हैं, लेकिन विदेशी जो कहते हैं, उस पर यकीन करते हैं। राहुल ने कहा कि वित्तमंत्री को छोटे एवं मझोले कारोबारियों से पांच से 10 मिनट के लिए मुलाकात करना चाहिए और यह पूछना चाहिए क्या हकीकत में कारोबार सुगमता में सुधार हुआ है।
 
राहुल ने कहा, समूचा देश चीख-चीखकर यही कहेगा कि कारोबार सुगमता नदारद है। आपने इसे बर्बाद किया है, आपकी नोटबंदी और जीएसटी ने इसे बर्बाद कर दिया है। इससे पहले दिन में राहुल ने गालिब की शायरी का सहारा लेते हुए ट्वीट कर कहा था कि जेटली खुशफहमी में खुद को बहला रहे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया, सबको मालूम है ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की हकीकत, लेकिन ख़ुद को खुश रखने के लिए ‘डॉ. जेटली’ ए ख्याल अच्छा है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कारोबार सुगमता' की इस साल की रैंकिंग में भारत का स्थान 130 से 100 पर पहुंच गया है और ऐसा कर में सुधार, लाइसेंसीकरण, निवेशकों का संरक्षण और दिवाला मामलों के समाधान जैसी कुछ सुधारों की मदद से हो पाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख