Opposition Meet : 15 विपक्षी दलों की बैठक से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2 विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की। भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है।
राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' की विचारधारा
दूसरी तरफ BJP-RSS की 'भारत तोड़ो' की विचारधारा BJP हिंदुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है, नफरत फैलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान को जोड़ने का काम कर रही है, मोहब्बत फैलाने का काम कर रही है। इसलिए आज हम बिहार आए हैं। देश की सारी विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर BJP को हराने जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी विपक्ष की पार्टियों को एक होना है और 2024 के चुनाव में मिलकर लड़ना है। इसी के तहत राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया है। हमने सोचा है कि सभी पार्टियों के नेता से मिलकर बात करेंगे और आगे मिलकर कदम उठाएंगे। हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए साथ मिलकर लड़ना होगा।
इससे पहले विपक्ष की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया।
इस बीच केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले कहा कि कांग्रेस अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकती। इस वजह से कांग्रेस को सहारा चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर मोहब्बत जाहिर की थी?